जातिगत भेदभाव पर बोलीं Meira Kumar, कहा- पिता को मिली थी 'हिंदू धर्म छोड़ने' की सलाह |Oneindia Hindi

2021-11-27 34

Former Speaker of Lok Sabha Meira Kumar has raised questions regarding caste discrimination in the country. Meira Kumar said that it is surprising that caste discrimination exists in India even in the 21st century. He said that there are two types of Hindus in this country - some people can go to the temple and some cannot. Apart from this, see what else Meira Kumar has said in this report.

लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष Meira Kumar ने देश में जातिगत भेदभाव को लेकर सवाल उठाए हैं. Meira Kumar ने कहा कि यह हैरानी की बात है कि 21वीं सदी में भी भारत में जातिगत भेदभाव मौजूद है. उन्होंने कहा कि इस देश में दो तरह के हिंदू हैं- कुछ लोग मंदिर जा सकते हैं और कुछ नहीं. इसके अलावा और क्या कुछ कहा है कि Meira Kumar ने इस रिपोर्ट में देखिए.

#Meira Kumar #CasteDiscrimination #MeiraKumarstatement